ऑटो चोरी करने आया था,ग्रामीणों ने घेर लिया,भागने के दौरान दो युवक कुआँ में कूदा,एक की मौत

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बिरनी थाना अंतर्गत करमाटांड़ में ऑटो चोरी करने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया।इसी बीच ग्रामीणों की पिटाई के डर से दोनों युवक पास के कुएं में कूद गए। इस दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी।मृतक मुफसिल थाना क्षेत्र के कोडवाडीह का मुस्तकिम अंसारी है।

बताया जाता है कि बिरनी प्रखंड के पंडर मनिया पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ में घर के सामने गणेश का ऑटो खड़ा था। ऑटो की चोरी करने चार अपराधी आये थे। ऑटो स्टार्ट करने के दौरान मालिक को इसकी भनक लग गयी।ऑटो की आवाज सुन घर से बाहर निकले और हल्ला करने लगे। हल्ला सुन ग्रामीण जुटे और अपराधियों को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगे। बचने के लिए दो अपराधियों ने कुएं में छलांग लगा दी। इसके बाद लोगों ने बिरनी थाना को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में डूबे दोनो युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकालने का प्रयास किया।पुलिस ने पंप में जरिये कुआं से पानी बाहर निकाला।तब तक एक युवक की मौत हो गई थी।इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मामले की छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!