सिमडेगा:बकरी चोर बताकर दो युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा,ग्रामीणों की पिटाई से एक कि मौत,एक घायल,एक ग्रामीण गिऱफ्तार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोगबाहर गांव में बकरी चोर बताकर ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ जमकर मारपीट कर अधमरा कर दिया। घायल की मौत राँची ले जाने के क्रम में हो गयी।वहीं, बकरी चोरी के अन्य आरोपी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।।इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि घायल जीतनाथ के अनुसार, 17 सितंबर की रात को बंगरू की घोसरा निवासी जगदीश नायक के साथ आरानी से जोकबहार के रास्ते अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में तेल खत्म हो गया।जीतनाथ अपने परिचित बंसी लोहरा के घर तेल लाने की बातें कहते हुए चला गया।जगदीश बाईक के समीप खड़ा था।जीतनाथ के जाने के कुछ देर बाद शोर सुनायी पड़ने लगा।घटनास्थल की ओर गया,तो देखा कि जीतनाथ की कुछ युवकों द्वारा पिटाई की जा रही थी। ग्रामीणों जगदीश की भी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच जगदीश ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची। सड़क पर जगदीश नायक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था।जबकि जीतनाथ को भी चोटें लगी थी। दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।जहां जगदीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे 18 सितंबर को रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के क्रम में देर शाम जगदीश की मौत हो गयी।

error: Content is protected !!