सरसों तेल से भरा कंटेनर पलटा…तेल जमा करने के लिए ग्रामीणों के बीच मची होड़…

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में मंगलवार को सरसों तेल से भरा कंटेनर सड़क किनारे पलट गया। इसके बाद वहां तेल की लूट मच गई। आसपास के ग्रामीण अपने घरों से बर्तन लेकर पहुंच गए और बहते तेल को जमा करने लगे। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।हादसा हंसडीहा थाना क्षेत्र में दुमका-हंसडीहा स्टेट हाईवे पर कुरमाहाट के पास कुंजी रेलवे हाल्ट के पास हुआ। कंटेनर में कच्चा सरसों का तेल भरा था, जिसे शोधन के लिए बंगाल से लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क किनारे पलट गई।

कंटेनर के पलटते ही सरसों तेल नीचे रिसने लगा। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और जब तेल बहता दिखा तो फिर उसे जमा करने की होड़ में जुट गए। गांव में जिसे भी घटना की सूचना मिली, घर से बर्तन लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

इधर,घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कंटेनर का चालक व खलासी दोनों सुरक्षित हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया।वहीं मामले की जांच शुरू की।

error: Content is protected !!