रामगढ़:पतरातू में अज्ञात अपराधियों ने अशोक पांडे नामक व्यक्ति को मारी गोली,मौके पर मौत,एसपी घटनास्थल पर पहुँचे हैं

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के पतरातू में अज्ञात अपराधियों ने अशोक पांडे नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि दो गुटों में गैंगवार में मारा गया है।वहीं इस घटना के बाद पतरातु में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार पतरातू के भगत सिंह चौक के समीप अशोक पांडेय के उप्पर ताबड़तोड़ कई गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।इधर घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पतरातू पहुंचे।वहीं घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची है।जिसमें भुरकुंडा भदानी नगर ,बरकाकाना , पतरातू ,सहित बासल पुलिस पतरातू पहुंची हुवी है।घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है।पुलिस जांच में जुटी है

error: Content is protected !!