अज्ञात अपराधियों ने दो हाइवा को फूंका,छानबीन में जुटी है पुलिस

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के जौरा में अज्ञात अपराधियों ने स्टोन माइंस में खड़े दो हाइवा को आग लगा दी।पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।घटना मंगलवार की देर रात की है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है।पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के जौरा में मंगलवार की देर रात आधा दर्जन के करीब अपराधी स्टोन माइंस के पास पहुंचे और ड्राइवर के साथ मारपीट की। साथ ही अन्य कर्मियों को भी धमकी दी गई। इसी दौरान अपराधियों ने स्टोन माइंस के पास खड़े दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और पूरे मामले में छानबीन की जारी है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है। घटना को अंजाम देने वालों ने एक नए आपराधिक गिरोह को खड़ा किया है।

बता दें कि जिस जगह पर यह घटना हुई है, वह छतरपुर थाना से 14 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है।पुलिस के अनुसार स्टोन माइंस संचालक या हाइवा मालिक को किसी भी प्रकार की नक्सली या आपराधिक संगठन से धमकी नहीं मिली थी।पीड़ित की तरफ से पुलिस को आवेदन दिया जा रहा है, जिसके बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

error: Content is protected !!