देवघर:उपायुक्त की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई
देवघर।उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि, 2022 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक का अयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा, देवतुल्य व श्रद्धालुओं की सुविधा, ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के दौरान श्रद्धालुओं को दी जानेवाली सुविधाओं की बिंदुबार समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पेयजल व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मंदिर के आसपास क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण रूटलाईन में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति होती रहे इसे पूर्ण रूप से सुनिश्चित करा लें। साथ हीं शिवगंगा सरोवर, मानसरोवर के चारों ओर फुट ओवर ब्रीज, नेहरू पार्क एवं रूटलाईन की समुचित सफाई बैरिकेटिंग कराने का निदेश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया। आगे उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को महाशिवरात्रि के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ 22 मंदिरों, शिव बारात रूट लाईन एवं मंदिर के आस-पास बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने का निर्देश उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा दिया गया। साथ हीं बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के उदेश्य से कन्ट्रोल रूम और क्यू आर टी टीम का गठन कर ससमय इसे एक्टिव करने का निदेश दिया गया।
इसके अलावे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि सुबह 06 बजे से संध्या 04 बजे तक दो-दो घन्टे के स्लॉट अनुरूप शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को इस वजह से समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही शिवरात्रि के दिन पूर्व ही शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने रूटलाईन व मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सूचना केन्द्र स्थापित करने व चलंत सूचना केन्द्र को एक्टिव रखने का निदेश दिया गया। साथ हीं रूटलाईन को नियंत्रित करने हेतु बी0एड काॅलेज में मजबूत स्पाईरल के अलवा रूटलाईन के खूले भाग को बेरिकेटिंग द्वारा सुरक्षित कराने का निर्णय लिया गया। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने का निदेश दिया। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाबा मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल के साथ साथ अतरिक्त एम्बुलेंस, क्यूआरटी टीम, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश..
बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हए महाशिवरात्रि के अवसर पर कोविड नियमों का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से लागू करते हुए विभिन्न बिंदुओ पर सभी ने अपने-अपने सुझाव व थर्मोकोल-प्लास्टिक मुक्त मंदिर प्रांगण बनाने में अपना सहयोग निभाने की बात कही। इसके अलावे महाशिवरात्रि को लेकर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पार्किंग व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर, क्यू काॅम्प्लैक्स व मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों सहित रूट लाईन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए सभी प्वाइंट चिन्हित कर रूट लाईनिंग में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा,नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल,बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री दिनेश कुमार यादव, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री श्री कार्तिक नाथ ठाकुर, सरदार पंडा के प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता श्री चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, नजारत उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, गोपनीय प्रभारी श्री विवेक मेहता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी रॉय, हेडक्वार्टर डीएसपी श्री मंगल सिंह जामुदा, मंदिर मुख्य प्रबंधक श्री रमेश परिहस्त,डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, शिव बारात समिति के प्रतिनिधि और सदस्य, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।