अनियंत्रित कमांडर जीप पलटा,एक बुजुर्ग की मौत…नाना का शव छोड़कर नाती (चालक) भाग निकला..
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कुंदरी-बैदाकला मुख्य मार्ग पर मंगलवार को कुंवरबांध के पास अनियंत्रित होकर कमांडर के पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। दुर्घटना से पहले कमांडर जीप ने बिजली के पोल में टक्कर भी मारी। इसके बाद सड़क किनारे पलट गया।दुर्घटना में कमांडर जीप पर सवार 70 वर्षीय मुसाफिर साव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। चालक मृतक मुसाफिर साव का नाती है।मुसाफिर साव लातेहार जिले के मनिका थाना के बरवइया का रहने वाला था। रिश्तेदार के यहां एक समारोह में शामिल होने आया था।वह पंडवा थाना क्षेत्र के लामीपतरा से अपने नाती के साथ सिरमा रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहा था। कमांडर जीप जैसे ही कुंवरबांध पहुंची, अनियंत्रित हो गयी।एक बिजली के पोल में टक्कर मारने के बाद जीप पलट गयी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि चालक नशे में धुत था।कमांडर जीप ने दुर्घटना से पहले पुल पर जंप किया और अनियंत्रित हो गया।