धनबाद:गुटखा लेने दो युवक पहुँचा था,युवक से विवाद के बाद धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या कर दी

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर सेंट्रल अस्पताल के समीप बुधवार की देर रात अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मृतक की पहचान मंजीत साव उर्फ पिंटू के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो अपराधियों ने मंजीत पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कार में सवार होकर भाग गया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में मंजीत की हत्या की गई है।मंजीत के चाचा सतेंद्र साव ने बताया की हम लोग दोनों राशन दुकान में थे।तभी दो लोग गुटका लेने आये और मंजीत से उलझ गये।मामला बढ़ता देख जब आस पास के लोग को मैं बुलाने गया तो अपराधिय़ों ने मंजीत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।जिसके बाद उसे तुरंत सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मंजीत के परिजन अस्पताल पंहुचे। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी। सरायढ़ेला थाना प्रभारी बंधु तिर्की ने कहा कि जल्द अपराधियों का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।वहीं पुलिस ने गुरूवार की सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!