चतरा:कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी और कारोबारी से लेवी मांगने वाला दो टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

चतरा।कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी और कारोबारी से लेवी मांगने वाला टीपीसी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी समृत गंझू और सिद्धेश्वर कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार हुए इन उग्रवादियों के द्वारा कोयला कारोबारी को रंगदारी और लेवी के तौर पर लगातार धमकी दिया जा रहा था। जिसके बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने टीपीसी के दोनों सदस्य का गिरफ्तारी किया। इस कांड में अब तक कुल चार उग्रवादियों की गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले मोहम्मद इमरान और मोहम्मद आसिफ को बीते 24 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस संगठन से संबंधित कई लोगों की पहचान की गई है। जिनके खिलाफ अभियान जारी है।

error: Content is protected !!