दो ठगों ने जीवन मुक्ति का भरोसा दिला वृद्ध महिला से खुलवाए जेवरात, 21 कदम चलाया,फिर दो लाख के जेवरात लेकर हुआ रफूचक्कर…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह शहर की एक वृद्ध महिला को ठगों ने अपना निशाना बनाया है। ठगों ने महिला को जीवन मुक्ति का सपना दिखाकर जेवरात पर हाथ साफ किया है। यह पूरा मामला नगर थाना इलाके के कालीबाड़ी का है।ठगों का शिकार बनी वृद्ध महिला मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित शर्मा हाउस में रहने वाली इंदुबाला सिंह है। वो ठगों के झांसे आकर लगभग दो लाख के जेवर को गंवा बैठी हैं।वृद्ध महिला इंदु ने बताया कि मंगलवार की शाम वह माँ काली का दर्शन करने गई थी।माँ को प्रणाम कर वह जैसे ही मुड़ी तो उसके समीप एक युवक आया और कहा कि माता आप परेशान रहती हैं। युवक के इस सवाल और उसने हां में जवाब दिया तो युवक ने कहा कि आपके पति की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी है।वह यह सुन कर चकित रह गई।इस बीच एक दूसरा युवक आया और पहले वाले युवक से कहने लगा कि बाबा मेरी भी किस्मत बता दो। दूसरे युवक को देखकर पहले ने कहा कि तुम पुलिस बनना चाहते हो।यह सुनते ही दूसरे युवक ने कहा कि बाबा आप तो ज्ञानी हैं।इंदु ने बताया कि इस दौरान पहले वाले युवक ने खुद को हरिद्वार का बताया फिर उसने दूसरे युवक को 21 सौ रुपया निकाल कर मेरे हाथ में दिलवाया और उक्त युवक को 21 कदम पैदल चलकर वापस आने को कहा। युवक ने ऐसा ही किया और फिर मेरे हाथ में रखे पैसा को वापस ले लिया। अब पहले वाले युवक ने मुझसे फिर बात करना शुरू किया और पूछा आप क्या चाहती है।मैंने कहा कि पति की मौत हो चुकी है, संतान है नहीं, अब जीवन से मुक्ति चाहिए। इसके बाद पहले वाले युवक ने मुझसे सारा जेवरात उतरवाया और एक रुमाल में बांध कर दूसरे युवक को थमाया। फिर 21 कदम चलने को कहा। वह 21 कदम के बाद वापस लौटी तो दोनों युवक गायब थे। उसने शोर मचाया तो उसके मोहल्ले के रहने वाले दीपक ने पुलिस को सूचित किया।इधर सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फूटेज खंगाला। फूटेज में ठगों का चेहरा आया है। इस आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!