राँची के ठाकुरगांव में संदेहास्पद स्थिति में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर

राँची।जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दोनों की हालत गंभीर है।यह मामला ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के गुरुगाईं का है।जहां बुधवार की सुबह
कालिन्द्र साहु के पुत्र व पोता की मौत हो गई है,वहीं कालिन्द्र साहु के बहु और पोती की हालत गंभीर बनी हुई है।दो लोगों की मौत किस वजह से हुई है।अब तक इसकी सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी हालांकि इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि विषाक्त भोजन खाने से मौत हुई है।

रात में खाना खाने के बाद सभी की स्थिति हो गई गंभीर

जानकारी के मुताबिक कालिन्द्र साहु के बेटा, बहू और उनके बच्चे ने बुधवार की रात खाना खाया जिसकी कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार की सुबह जहां बुधवार की सुबह तो लोगों की मौत हो गई।

वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।आशंका जताया जा रहा है कि कहीं परिवार ने जहर खा लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!