खूंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा दो अफीम तस्कर,करीब 72 लाख रुपए का डोडा जब्त…
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले में अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।कार्रवाई के दौरान मुरहू पुलिस ने हेठगोवा हॉकी मैदान के पास जंगल से दो तस्करों को डोडा से पाउडर बनाते गिरफ्तार किया है।मौके से पुलिस ने लगभग 449 किलो डोडा जब्त किया है।इसके साथ ही डोडा पिसा हुआ लगभग 35 किलो पाउडर, डोडा पीसने वाली मशीन, तराजू और 22 हजार नकद बरामद किया गया है। बरामद डोडे की बाजार मूल्य लगभग 72 लाख बताई जा रही है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मुरहू इलाके में डोडा को पीसकर पाउडर बनाकर उसकी तस्करी किए जाने की सूचना एसपी अमन कुमार को मिली थी।सूचना पर एसपी ने डीएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिए।डीएसपी ने इंस्पेक्टर किशुन दास और मुरहू थानेदार राम देव यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए हेठगोवा इलाके में छापेमारी की गई।टीम ने पाउडर बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर जंगल में छिपाए गए 33 बोरा में डंप डोडा को जब्त किया गया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर विपिन मुंडा और रवि मुंडा दोनों हेठगोवा गांव के ही रहने वाले हैं और लगातार अफीम और डोडा की तस्करी में जेल जा चुका है।उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुरहू थाना में आधा दर्जन एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां दी है। बयानों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य तस्करों एवं अफीम खरीदारों का खुलासा हो सकता है। छापेमारी दल में डीएसपी वरुण रजक, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।