राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा दो चेन स्नैचर्स के साथ दो जेवर कारोबारी… चारों को भेजा जेल..

 

राँची।राजधानी राँची में महिलाओं के साथ चेन छिनतई की वारदातों को अंजाम देने वाले और छिनतई किए गए गए गहनों को खपाने वाले गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो स्नैचर्स सहित चार को राँची के सदर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।जिसमें दो सोनार भी शामिल है।

राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में महिलाओं से चेन छिनतई की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियो के निशानदेही पर चोरी के गहने खपाने वाले दो जेवर कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियो के पास से छिनतई की गई सोने की चेन सहित कई सामान बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अपराधियों में स्नैचर्स मो अयाज अहमद, मो शाहिद के साथ जेवर दुकानदार प्रेम कुमार वर्मा और चरज कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुल 5800/- रूपया, सोना जिसका वजन करीब 16 ग्राम, दो सोने की चेन जिसका वजन करीब 08 ग्राम और दो स्मार्ट फोन बरामद किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के द्वारा राँची के सदर, लालपुर, लोअर बाजार सहित कई थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधी स्नैचिंग की गई सोने की चेन को मोती ज्वैलर्स और प्रेम ज्वैलर्स की दुकान में बेच दिया करते थे।इस वजह से सदर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकान के मालिकों को भी गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!