CRPF आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल की चोरी,पुलिस बिहार में कर रही है छापेमारी,

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पालिटेक्निक कालेज परिसर स्थित सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल की चोरी हो गई। सीआरपीएफ अधिकारियों का आरोप है कि नौ नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम से इंसास राइफल की चोरी निलंबित जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ मिलकर किया है।फिलहाल मोहित मुंडा पुलिस हिरासत में है, जबकि रोहित फरार है। रोहित को पकड़ने के लिए पुलिस बिहार के आरा में छापेमारी कर रही है। वह आरा का मूल निवासी है। इस सम्बंध में सीआरपीएफ 157 बटालियन के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत की है। पुलिस की जांच में बता चला है कि रोहित कुमार नशे का आदि है। नशे ही उसने कई बार सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बात उसे निलंबित कर दिया गया था।उसके खिलाफ जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई चल रही थी। मोहित मुंडा जवान रोहित कुमार को ड्यूटी में रहते हुए सामान लाकर दिया करता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने टीम गठित किया है। आरोपी जवान की तलाश करने टीम आरा रवाना हो गई है। एसपी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!