अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीआईएसएफ के दो जवानों की मौत,दोनों केरल के रहने वाले हैं
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के पतरातू थाना इलाके के रोड नंबर 4 के पास सोमवार की देर रात पैदल जा रहे सीआईएसएफ के दो जवानों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पतरातू थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच और दोनों जवानों को पीवीयूएनएल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों सीआईएसएफ के जवानों को मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रोड नंबर 4 के पास दो लोग खून से लतपथ पड़े हैं।सूचना मिलने के बाद तुरंत पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को पीयूवीएनएल अस्पताल ले गई।जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा लग रहे है कि सीआईएसएफ के दोनों जवान मेन रोड में पैदल जा रहे थे, इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों जवान आ गए। हादसे के बाद किसी ने भी उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया और वे काफी देर तक वहीं पड़े रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी ने ये भी बताया कि फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि हादसा किस वाहन से हुआ। हालांकि दोनों जवानों की पहचान कर ली गई है।दोनों जवान केरल के बताए जा रहे हैं। उनके नाम पीवीयूएनएल सीआईएसएफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है। दोनों की पहचान होने के बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।जिसके बाद सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट समेत अधिकारी अस्पताल पहुंचे।