Ranchi:नामकुम थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से हुई लूट मामले में दो गिरफ्तार,एक पूर्व से जेल में बन्द है।

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई ट्रक चालक से लूट मामले का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी जेल में बंद हैं। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई की रात नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुआं में तीन अपराधियों ने पिस्तौल एवं चाकू के बल पर ट्रक नंबर UP67AT- 0751 के चालक सोनु कुमार एवं उपचालक संतोष कुमार से मोबाईल फोन एवं 4000 रूपये की लूट की थी।मामले में चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिसअधीक्षक ग्रामीण के निर्देश में टीम का गठन किया गया। टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल लाल रोशन नाथ शाहदेव (पिता लाल अशोक नाथ शाहदेव,गांव कुरसे लोहरदगा) एवं रोहित कुमार उर्फ विशाल कुमार (पिता अनिल राय ब्लॉक कॉलोनी, कुटमू लोहरदगा) को गिरफ्तार किया है।वहीं एक आरोपी जावेद अंसारी ( पिता कलीम अंसारी हिरही लोहरदगा )घटना के बाद चोरी की बाइक के साथ पकड़ाने के बाद से लोहरदगा जेल में बन्द है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने ट्रक चालक से लुटा गया रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन,एक देशी पिस्तौल,एक जिन्दा गोली जिस पर मिस फायर का निशान,एक चाकू एवं लूट में प्रयुक्त बजाज पल्सर एनएस 160 बाइक जब्त किया है।कांड के उद्भेदन में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार,परि.पुलिस अवर निरीक्षक अनिमेष क्रांतिकारी ,राजीव कुमार,सेट के एवं थाना के जवान शामिल थे।