Ranchi: पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व बवाल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल

राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में पुलिस के साथ धक्का मुक्की और अन्य युवकों के साथ मारपीट कर बवाल करने वाले दो आरोपियों मो.अतीक और मुकेश सिंह को लोअर बाजार थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया है। 11 जुलाई की रात करीब 11 बजे मेन रोड में इंडिया होटल के पास कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। एक युवक का मारपीट में सिर फट गया था। यह देख जब लोअर बाजार थाना की पुलिस वहां पहुंची तो ये युवक पुलिस वालों के साथ ही धक्का मुक्का करने लगे और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने लगे। पुलिस ने उन युवकों में से दो को पकड़ा। अन्य युवक वहां से भाग निकले। जिन्हें पकड़ थाने लाया गया और अन्य युवकों के बारे में पूछताछ की गई। गिरफ्तार मो.अतिक कोनका रोड का रहने वाला है। वहीं मुकेश सिंह रतन टॉकिज के समीप रहता है। इनके विरुद्ध एएसआई मदन मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!