नवादा में ट्रक ने चार मजदूरों को रौंदा,तीन की मौके पर मौ*त, एक की हालत नाजुक,सब्जी मंडी में काम करने जा रहे थे…..

बिहार के नवादा में गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों को रौंद डाला। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत नाजुक है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक तीनों मजदूर थे। जो सब्जी मंडी में काम करने के लिए जा रहे थे।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर बीडीओ, नगर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर जाम हटवाया। घटना नगर थाना के सोभिया कृषि फॉर्म के पास की है।पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।और ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया।

error: Content is protected !!