जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी विमान लापता, पायल का भी कोई सुराग नहीं…

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता है।उस ट्रेनिंग विमान पर इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट सवार थे,जिनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। सुबह 11.30 बजे अलकेमिस्ट एविएशन के विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब 20 मिनट के बाद से उनका संपर्क सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से कट गया।इसके बाद लगातार एटीसी ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।कई घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर ट्रेनी विमान लापता होने की जानकारी अलकेमिस्ट एविएशन के पदाधिकारियों को दी गयी। सोनारी एयरपोर्ट के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इसकी सूचना दी गयी। तत्काल सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से संपर्क किया गया।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के आस-पास के एरिया में ट्रेनी विमान की तलाश शुरू की गयी, लेकिन देर शाम तक जानकारी नहीं मिल पायी है। जहां जो जानकारी मिलती, वहां लोग उनको तलाशने में जुट जाते, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है।

दलमा और जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने भी अपनी पूरी टीम को इस काम में लगा दिया है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी या जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है।

इधर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,विमान का पता चल गया है। विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है।

 

error: Content is protected !!