#CORONA:झारखण्ड के सिमेडगा जिले में आज 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राँची/सिमडेगा:झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।सूबे के सिमडेगा में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ। एक साथ 50 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है।जिले में एक साथ 50 नये संक्रमित मरीज मिलना चिंता की बात है।बता दें कि जिले में प्रवासियों के आने के बाद से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अबतक मिले संक्रमितों में आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।आज मिले 50 मरीजों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय से 01, खूंटी टोली से 04, ठेठईटांगर से 14, कुरडेग से 3, सिमडेगा शहर से 6, बानो से 01, कोलेबिरा से 17, जलडेगा प्रखण्ड से 02, एवं सदर प्रखंड के तामड़ा से 02 मरीजो की पुस्टि हुई है।