सीआईडी द्वारा आयोजित द्वितीय बैच 46 निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों के लिए तीन सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू…

राँची।आज दिनांक 17.09.24 को आईटीएस होटवार में सीआईडी द्वारा आयोजित द्वितीय बैच 46 निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों के लिए तीन सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन झालसा की सदस्य सचिव सुश्री रंजना अस्थाना एवं पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी श्री असीम विक्रांत मिंज द्वारा किया गया। इन प्रशिक्षित महिला कर्मियों को झारखण्ड के सभी महिला थानों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा,जो महिला एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों के कांडो में पुलिस अनुसंधान में सहायता करेंगी। उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान,कानून,नर्सिंग, मनोविज्ञान,soft skill, साइबर जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि पीड़ित पक्ष जब थाना आए तो वह उनको शुरुआती प्राथमिक चिकित्सा देने से लेकर मनोवैज्ञानिक सलाह देते हुये अदालत में विचारण तक साथ में रहे। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे लैंगिक हिंसा विशेष कर POCSO और जेजे एक्ट जैसे कानून के संबंध में विशेष रूप से उन्हें बताया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय झारखण्ड के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश श्री सुजीत नारायण प्रसाद की सलाह पर तत्कालीन डीजी सीआईडी एवं वर्तमान डीजीपी झारखण्ड श्री अनुराग गुप्ता द्वारा महिला थाना में निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया था। प्रथम बैच की 45 निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों को राज्य के 38 महिला थानों में प्रतिनियुक्ति किया जा चुका है।समारोह में सीआईडी से डीआईजी संध्या रानी मेहता, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंहा, अपर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, झालसा के उप सचिव अभिषेक कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!