राजखरसावां स्टेशन पर हादसा,तीन रेल चालक और एक पॉइंट्समैन घायल…
चाईबासा।झारखण्ड के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन में एक हादसा हुआ। यहां ट्रेन की चपेट में आकर तीन रेल चालक और एक प्वाइट्समैन मैन घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल रेल चालक में आदित्यपुर के लोको पायलट बी घोष और टाटा के लोको पायलट रवींद्र कुमार और असिस्टेंट लोक पायलट सुमंत कुमार के अलावा राजखरसावां के प्वाइंट्समैन एके मंडल भी शामिल हैं।
बताया गया कि राजखरसावां स्टेशन में रेल इंजन को जोड़ने का कार्य चल रहा था।इसी दौरान घटना घटी और ट्रेन की चपेट में ये तीन रेल चालक और प्वाइंट्समैन मैन आ गये।घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर रेलवे अस्पताल पहुंचे।यहां उन्होंने सभी घायल रेल कर्मियों से मुलाकात की।उन्होंने सभी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इधर,रेलवे ने पूरे मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी है।बता दें कि राजखरसावां स्टेशन में इससे पहले बीते नवंबर माह में भी इसी तरह की एक घटना घटी थी जिसमें दो लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।