झारखण्ड के तीन मजदूरों की मौत जालंधर में सड़क हादसे में हो गई,तीनों की मौत बाइक और कार की टक्कर से हुई
राँची।झारखण्ड के तीन मजदूर की मौत जालंधर के आदमपुर में एक सड़क हादसे में हो गई।सभी रोजगार की तलाश में गए थे और एक मिल में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ,तीनों शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार होकर गलत दिशा से आ रहे थे। जिन्हें एक कार ने टक्कर मार दी। एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी 2 की अस्पताल में मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर कार चला रहे युवक पर लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।अब उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।वहीं स्थानीय गांव उदेसिया के सुखदेव लाल ने बताया कि गुरुवार शाम को वह निजी काम से जालंधर आ रहा था। लाली फार्म पैलेस के पास पहुंचकर उसने देखा कि एक कार तेज रफ्तार से आदमपुर से जालंधर की तरफ जा रही थी। वहीं, सामने से 3 युवक बाइक पर बैठकर रॉन्ग साइड से आदमपुर की तरफ जा रहे थे। तीनों ने शराब पी रखी थी। अचानक कार व बाइक की टक्कर हो गई।यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार व बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे बाइक सवार झारखण्ड के गड़ाटोली बंदगांव के रहने वाले राजू टोपनो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अमृत सारम व सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन देर रात एक-एक कर उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक तलवाड़ा के मोहित कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों मजदूर मकसूदां के काहनपुर स्थित सुनील रूलर मिल में काम करते थे।