रामगढ़:नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत,बहन को डूबता देख दो बहनें बचाने गई,तीनों डूब गई..

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कहुआ बेड़ा ऊपर टोला में नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसरा है।स्थानीय लोगों के अनुसार सिरका कहुआ बेड़ा ऊपर टोला में अनिल प्रजापति की पुत्री सिमरन (10 वर्ष) और संध्या (8 वर्ष) तथा बबलू प्रजापति की पुत्री छाया (15 वर्ष) गांव से सटे दामोदर नदी में नहाने गई थीं।नहाने के दौरान एक लड़की नदी में डूबने लगी। उसने शोर मचाया तो दोनों बहनें उसे बचाने वहां पहुंचीं लेकिन वे भी भंवर में फंस गईं और देखते ही देखते तीनों लड़कियां नदी में डूब गईं।बच्चियों को डूबता देख पास में स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और तीनों लड़कियों को नदी से बाहर निकालकर नई सराय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना के बारे में नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 की पूर्व वार्ड सदस्य अनु विश्वकर्मा ने बताया कि नहाने के दौरान तीनों बच्चियां नदी में डूब गई थीं, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और नई सराय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना के शहरी गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी बीरबल हेंब्रम मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।