गढ़वा:नहाने के दौरान तीन बच्चे डैम में डूबे….तीनों की मौत..
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि नया खांड से सटे बभनी खांड डैम में तीन बच्चे डूब गए।जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बच्चे डैम में नहाने गए थे, इसी दौरान वो गहरे पानी में डूब गए। हादसे में एक बच्ची 13 साल की बच्ची और सात से नौ साल के दो बच्चों के डूबने से मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद डैम के समीप ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। ग्रामीण डैम से बच्चों के शव को निकालने के प्रयास में जुटे।घटना में मरे बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी के बाद प्रशासन के लोग डैम के पास पहुंच ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान कुशमाहा गांव के मुन्ना उरांव के 9 वर्षीय पुत्र सोनू उरांव, जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव के 7 वर्षीय पुत्र अंकज उरांव और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में की गई है। डैम में डूबकर बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।