देवघर:तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत,एनडीआरएफ़ की टीम ने तीनों का शव बाहर निकाला,पैर धोने के दौरान हुआ हादसा

देवघर।झारखण्ड के बाबा नगरी देवघर में नंदन पहाड़ क्षेत्र में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों के डूबने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।तीनों नगर थाना क्षेत्र के साकेत बिहार मोहल्ले के रहने वाले थे।इनमें से दो की पहचान आदित्य मिश्रा और सत्यम पांडेय के रूप में की गई है।जबकि तीसरे बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चार दोस्त नंदन पहाड़ घूमने गए थे। वहां उन्होंने तालाब देखा और वहां हाथ पैर धोने के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया, उसे तैरना नहीं आता था जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।उसे डूबता देख दो दोस्तों ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन वे खुद भी तालाब से बाहर नहीं निकल सकें और तीनों की डूबने से मौत हो गई।वहीं जानकारी जैसे ही लोगों को मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी जिसके बाद श्रावनी मेले में प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ़ की टीम घटनाअस्थल पर पहुंची और तीनों शव को तालाब से निकाला।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया।तीन बच्चों की मौत के बाद उनके घरों में मातम का माहौल है।परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!