चतरा:टीपीसी के सबसे मजबूत दस्ते के साथ हुई थी मुठभेड़,टीपीसी कमांडर शिवलाल की मौत !….

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।यह मुठभेड़ सोमवार को जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में हुई थी। इस मुठभेड़ में टीपीसी उग्रवादी संगठन के टॉप कमांडर शिवलाल यादव को गोली लगी है। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। शिवलाल यादव बिहार के गया का रहने वाला है।शिवलाल यादव को गोली लगने के बाद उसके सहयोगी उसे लेकर भाग गए।हालंकि मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई हैं। टीपीसी के टॉप कमांडर आक्रमण गंझू और शशिकांत गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। यह दस्ता झारखण्ड में टीपीसी का सबसे मजबूत दस्ता है। यह दस्ता झारखण्ड और बिहार के इलाके में सक्रिय है। पलामू, चतरा, लातेहार में इस दस्ते का प्रभाव है।

आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी

यह मुठभेड़ की घटना टीपीसी रिजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी।मुठभेड़ के दौरान एक अमेरिकन रायफल और दो बंदूक बरामद हुआ है।इसके अलावा उग्रवादियों के दैनिक उपयोग में आने वाले सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।

error: Content is protected !!