बोकारो:सूअर चोरी के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या,पिछले 4 दिनों से विवाद चल रहा था,मामला पुलिस के पास पहुँचा था

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में रविवार को सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में एक युवक की चाकू माकर हत्या कर दी गई है।बताया गया कि पिछले 4 दिनों से सूअर चोरी को लेकर हो रहे विवाद में एक युवक चंद्रशेखर उर्फ जैकी राम की चाकू से मार कर दूसरे पक्षों के तीन भाइयों ने हत्या कर दी। इस घटना के बाद अमर और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना सेक्टर-3 में घटी है। यहां आरोपी अमर अजय और मनोज के द्वारा दौड़ाकर मृतक को छाती में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मृतक को सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर पूर्व में हुए थाने में केस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक अमर ने मृतक के चचेरे भाई का का सूअर चुरा लिया था ।जिसके बाद सभी ने मिलकर अमर की पिटाई की थी ।इसी को लेकर सिटी थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला भी दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।रविवार देर शाम अमर ,अजय और मनोज ने मृतक चंद्रशेखर को चाकू मारकर हत्या कर दिया।मृतक के भाई आकाश राम ने बताया कि आरोपी मनोज बोकारो एसपी के यहां कार्यरत है। जिस कारण यह लोग दबंगई के साथ सभी प्रकार की चोरी छिनतई का काम करते हैं ।सूअर चोरी के मामले में आपस में विवाद हुआ था और आज हत्या कर दी। पीड़ित के भाई ने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है ।वही सिटी थाना के एएसआई निर्मल प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 दिन पूर्व दोनों पक्षों की ओर से सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था।

error: Content is protected !!