Ranchi:रिंग रोड में युवक को मारी गोली,घायल युवक को मेडिका में भर्ती कराया है,जांच में जुटी पुलिस

राँची।राजधानी राँची में अपराधियों ने एक युवक को छिनतई के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना जिले कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहट्टू स्थित रिंग रोड में आईटीबीपी कैंप के पास हुई है। जहां मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।युवक का नाम दीपक कुमार साहू बताया जा रहा है। गोली लगने के बाद युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!