सिपाही जी की पत्नी अब चलाएंगी गाँव की सरकार,सीएम आवास की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सिपाही की पत्नी ने जिला परिषद सदस्य पद की चुनाव जीती

लोहरदगा।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य चला रहे हैं, अब उनके आवास में सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सिपाही जी की पत्नी भी गांव की सरकार चलाएंगी।बता दें सीएम आवास की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सिपाही जितेंद्र उरांव की पत्नी स्नातक शिक्षित रीना कुमारी ने कुडू पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव जीत लिया है। दो बेटियों की माँ रीना ने कुडू पश्चिमी से शानदार जीत हासिल की है। कुडू प्रखंड के सुकुरहुटू गांव निवासी जितेंद्र उरांव ने गांव के विकास को लेकर अपनी पत्नी रीना को पंचायत चुनाव में कुडू पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य के पद पर चुनाव में उतारा था। रीना ने जीत प्राप्त कर अपने पति और उनके समर्थकों को विकास के पथ पर आगे बढ़ने को लेकर नारी शक्ति का अहसास करा दिया है।

लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड के पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य सीट से रीना कुमारी निर्वाचित घोषित की गई हैं। जिसके बाद डीडीसी सह एसी गरिमा सिंह ने विजेता प्रमाण-पत्र दिया। रीना कुमारी को कुल 8284 वोट मिले। जबकि रीना के निकटतम प्रतिद्वंदी सीता उरांव को 6088 वोट मिले हैं। रीना कुमारी ने सीता उरांव को 2196 वोट से हराकर सीट पर कब्जा जमा ली है।

कुडू पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद के लिए प्रत्याशियों को मिले वोट की बात करें तो रीना कुमारी को सबसे अधिक 8284, सीता उरांव को 6088, बुद्धन देवी को 5429 और केरसेनसिया इंदवार को 549 वोट मिले हैं। केरसेनसिया इंदवार को पहले चरण में 87, दूसरे चरण में 212, तीसरे चरण में 143, चौथे चरण में 104 और पांचवें चरण में तीन वोट मिले। जबकि बुद्धन देवी को पहले चरण में 2655, दूसरे चरण में 776, तीसरे चरण में 1081, चौथे चरण में 893, पांचवें चरण में 19, रीना कुमारी को पहले चरण में 1574, दूसरे चरण में 1340, तीसरे चरण में 2206, चौथे चरण में 2854, पांचवें चरण में 310, सीता उरांव को पहले चरण में 666, दूसरे चरण में 2936, तीसरे चरण में 1316, चौथे चरण में 1124 और पांचवें चरण में 46 वोट मिले।

error: Content is protected !!