Ranchi:बंद घर से लाखों के जेवरात औऱ समान की चोरी,घर मालिक सपरिवार अपनी बीमार माँ को देखने गाँव गया था

राँची।नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रानी बगान तेतरी में सुरजीत कुमार सिंह के बंद घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है।सुरजीत सिंह ने मामले में अज्ञात चोरों पर लाखों के जेवरात चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुरजीत सिंह के अनुसार बीमार माँ के इलाज के लिए पूरा परिवार बिहार के आरा भोजपुर गया हुआ था।घर में ताला लगाकर चाबी पड़ोस में रहने वाले सुनील कुमार पाण्डेय को देकर गए थे।

इधर 5 मई को सुनील पांडेय के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई की घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। जब 8 मई को बिहार से राँची रानी बगान लौटें तो कमरें में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था।सुरजीत के अनुसार तीन जोड़ा सोने का झुमका,सोना का तीन बाला,सोना का चैन तीन,सोने का माला,कान का टॉप तीन जोड़ा,नथीया आठ पीस,हीरा का नथ,चांदी का पायल आठ पीस सहीत सोना एवं चांदी के अन्य सामान एवं 5000 नकद की चोरी हुई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।पुलिस का कहना है मामले की जानकारी जैसे मिली छानबीन शुरू कर दी गई है।पुलिस इसके लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की है।आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!