चतरा के हंटरगंज थाना प्रभारी को अल्टीमेटम,तीन दिनों के अंदर सिमडेगा जिला में योगदान दें नहीं तो सस्पेंड होंगे…
राँची।झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर चतरा जिले के हंटरगंज थाना प्रभारी मानव मयंक का तबादला सिमडेगा जिला में कर दिया गया है।पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर अगर सब-इंस्पेक्टर मानव मयंक सिमडेगा जिला में योगदान नहीं करते हैं, तो उनको निलंबित कर दिया जायेगा। मानव मयंक के मामले में हज़ारीबाग डीआइजी संजीव कुमार ने कार्रवाई करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की थी।बता दें सिमरिया के तत्कालीन थानेदार और हंटरगंज के वर्तमान थानेदार मानव मयंक का अचानक तबादला कर दिया गया।दरअसल, सिमरिया में आम नागरिक के साथ मारपीट करने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था।और उनका निलंबन महज दो दिनों में खत्म कर हंटरगंज थाना का थानेदार बना दिया गया।एसपी के इस निर्णय ने आला अधिकारियों को अचरज में डाल दिया था।चतरा एसपी के इस फैसले का डीआईजी ने अनुमोदन नहीं किया और डीआईजी ने इस बारे में डीजीपी को रिपोर्ट कर दी।मुख्यालय के आदेश अनुसार, सोमवार को दरोगा को सिमडेगा जिला में योगदान देना है।
बताया जाता है कि सिमरिया थाना प्रभारी रहते मानव मयंक ने विष्णु हत्याकांड मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप था।टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव हत्याकांड मामले में सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गांव निवासी रामविलास राम व विजय राम को तीन फरवरी को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद हत्याकांड में शामिल होने का दबाव बनाया। इनकार करने पर बेरहमी से पिटाई की गयी। छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की गयी। जब काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे तो दोनों को छोड़ दिया गया।इसके बाद कई दिनों तक उनका इलाज चला।दोनों ने डीआइजी व एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए थाना प्रभारी मानव मयंक के अलावा अमर कुमार, आलोक कुमार सहित दो पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया था। साथ ही कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मामला की जांच कर कार्रवाई की गयी थी।उसके बाद फिर से एसपी ने हंटरगंज के नए थाना प्रभारी के रूप पोस्टिंग कर दी।बीते रविवार को मानव मयंक ने अपना योगदान दिया था।