Ranchi:ईडी ऑफिस में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक से हो रही है पूछताछ

राँची।बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर सोमवार को राँची के प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है। बता दें कि ईडी ने उन्हें पांच दिसंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था।पंकज मिश्रा को जेल में नियम विरुद्ध सुविधा देने को लेकर ईडी ने उन्हें हाजिर होने का निर्देश दिया था।

ईडी की ओर से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर को दूसरी बार नोटिस जारी किया गया है। इधर, ईडी ने पंकज मिश्रा के अब तक रिम्स में जमे रहने की भी जांच शुरू कर दी है।इस मामले की जांच के लिए ईडी की एक टीम रविवार की दोपहर करीब दो बजे रिम्स पहुंची थी। रिम्स की ओर से पंकज मिश्रा को डिस्चार्ज करने और इसकी सूचना जेल प्रशासन को दिये जाने की भी जानकारी मांगी गयी।

error: Content is protected !!