कठिन परिस्थितियों में भी नहीं टूटा हौसला…किसान का बेटा किया स्कूल टॉपर

–बिरसा चिल्ड्रेन एकेडमी के अर्जुन कुमार महतो बना स्कूल टॉपर

–कठिन परिस्थितियों में भी नहीं टूटा हौसला, अर्जुन का यह सफर बेहद प्रेरणादायक

–खेतों में अपने पिता का साथ देते हुवे किसान का बेटा किया स्कूल टॉपर

बुंडू। सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया ऐसे में बिरसा चिल्ड्रेन एकेडमी बुंडू के छात्र अर्जुन कुमार महतो 93.4% एवं प्रणव राज 92,% मार्क्स से उत्तीर्ण हुवा है। एक किसान का बेटा विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है साथ ही साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुएI बताते चलें कि डामारी के दिलीप महतो जो एक किसान है उनका बेटा अर्जुन कुमार महतो अपने पिता के साथ खेतों में काम करने के साथ साथ पढ़ाई कर किया स्कूल टॉपर।

कठिन परिस्थितियों में भी नहीं टूटा हौसला

विद्यालय के निर्देशक भुवनेश्वर प्रमाणिक ने बताया कि अर्जुन का यह सफर बेहद प्रेरणादायक है. कठिन परिस्थितियों में भी नहीं टूटा अर्जुन का हौसला, डामारी गांव निवासी अर्जुन एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता हैं. उनके पिता दिलीप महतो खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में सीमित संसाधनों के बावजूद अर्जुन ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया। विद्यालय के निर्देशक भुवनेश्वर प्रामाणिक, प्राचार्य अमित दास, प्रबंधक सत्यवान प्रामाणिक, रविन्द्र महतो, जितेंद्र महतो एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्रों को धन्यवाद दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

रिपोर्ट-संजोग

error: Content is protected !!