Ranchi:ऑटो बेचा,खरीदने वाले ने अपने नाम से निबंधन नहीं कराया,पहले मालिक के पते पर आने लगा चालान,परेशान होकर दर्ज कराई प्राथमिकी
-चुटिया कृष्णापुरी रहने वाली है पीड़ित मीना दास, डोरंडा न्यू साकेत नगर निवासी सुनील राय को बेचा था 2013 में अॉटो, लेकिन आज तक खरीदने वाले ने नहीं कराया अपने नाम निबंधन
राँची।एक जरूरत मंद अनुसूचित जाति की महिला ने अपना एक आटो बेचा। एग्रीमेंट के बाद भी खरीदने वाले ने अपने नाम पर आटो का निबंधन नहीं कराया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर आटो का कई बार चालान कटा। जो आटो बेचने वाली महिला के घर आने लगा। एक दो बार महिला ने मजबूरी में चालान जमा करा दिया। लेकिन जब बार बार चालान आने लगा तो पीड़ित महिला कृष्णापुरी चुटिया निवासी मीना दास ने चुटिया थाने में कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मीना दास ने 23 दिसंबर 2013 को डोरंडा निवासी सुनील राय को अपना आटो बेचा था। इसका एग्रीमेंट भी हो गया। जिसके अनुसार सुनील राय को अपने खर्च पर निबंधन का ट्रांसफर अपने नाम पर कराना था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। मीना दास ने इसे लेकर कई बार उसे कहा। लेकिन सुनील राय ने ट्रांसफर नहीं कराया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर कई बार आटो का चालान कटा। लेकिन निबंधन मीना दास के नाम होने की वजह से चालान उनके घर पहुंचने लगा। मीना दास ने सुनील राय को चालान की राशि जमा करने को कहा। लेकिन उसने नहीं किया। एक दो बार मीना दास ने चालान की राशि जमा करा दी क्योंकि आटो उनके नाम पर था। लेकिन जब कई बार आ गया और इसकी शिकायत सुनील राय से उन्होंने की, लेकिन सुनील राय ने अनसुना कर दिया और उन्हें भला बुरा करा। इसके बाद मीना दास ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।