चतरा:बैंक से रुपये निकालकर घर जारी रही महिला से 1.94 लाख की लूट,पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाया

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के इटखोरी के मुख्य बाजार क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आजीविका सखी समूह की महिला सदस्य से एक लाख 94 हजार रुपए दिनदहाड़े लूट लिए गए।बताया गया कि बाइक सवार दो लुटेरे रुपये से भरा बैग महिला के हाथ से छीन कर फरार हो गए। हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया। लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके। इस सिलसिले में स्थानीय थाना में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो लुटेरों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रखंड के ग्राम टोनाटाढ में संचालित आजीविका दुर्गा सखी समूह की महिला सदस्य सुशीला देवी ने बताया कि मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की इटखोरी शाखा से एक लाख 94 हजार रुपये की निकासी करने के पश्चात वह अपनी महिला साथी कविता देवी के साथ घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे उसके हाथ से रुपए से भरा बैग छीन कर झंडा चौक होते हुए पदमा की ओर फरार हो गए।रुपया लूटे जाने के बाद महिला ने जब शोर मचाया, तो वहां पास में ही मौजूद पुलिस गश्ती दल ने मोटरसाइकिल से फरार हो रहे लुटेरों का काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों को पुलिस नहीं पकड सकी।

error: Content is protected !!