दुष्कर्मी बाप:12 साल की नाबालिग,पिता ने बनाया बेटी को ही हवस का शिकार,हुआ गिरफ्तार,भेजा गया जेल

राँची।राजधानी राँची में एक रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है।जहां चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में एक बाप ने अपने 12 साल की नाबालिग बेटी को ही हवस का शिकार बनाया। मामले की जानकारी जब माँ को मिली तो बाप के विरुद्ध चुटिया थाना में पहले प्राथमिकी दर्ज कराई फिर उसे गिरफ्तार करवाया। चुटिया थाना की पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करा लिया है।उसका 164 का बयान कोर्ट में जल्द दर्ज कराया जाएगा।

घर चलाने के लिए माँ करती है एक मॉल में काम,अकेली पाकर बेटी को बनाता था हवस का शिकार

नाबालिक की मां घर चलाने के लिए एक मॉल में काम करती है जबकि आरोपी पिता गार्ड का काम करता था।तीन चार महीने से काम नहीं करता था।वहीं जब नाबालिग घर में अकेली रहती थी तब बहसी पिता उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। घटना की जानकारी 28 दिसंबर को नाबालिग की माँ को उसकी छोटी बहन ने दी तो माँ को रहा नहीं गया। वह आपा खो बैठी और तुरंत बहसी पिता के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने माँ को बताया कि उसका पिता पहले भी चार-पांच बार उसे अपनी हवस का शिकार बना चुका है।

error: Content is protected !!