Ranchi:परिजनों से अच्छे से बातचीत किया और कमरे जाकर युवक ने फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।ये मामला थाना क्षेत्र के कृष्णापूरी की है।जहां मुन्ना पांडेय 40 वर्ष ने सुबह करीब 10.30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।परिजनों ने बताया कि सुबह अच्छे से बातचीत किया।उसके बाद कमरे में गया कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने आवाज लगाया।लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आया।उसके बाद दरबाजा खोला तो देखा रस्सी से फंदा बनाकर लटका हुआ है।परिवार के लोगों ने तुरंत रस्सी काटकर नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।उसके बाद चुटिया थाना को सूचना दिया गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए रिम्स भेजा।वहीं पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है।

दुर्घटना के बाद मानसिक स्थिति कमजोर हो गया था

परिजनों ने बताया की मुन्ना पांडेय का बीते साल भयंकर एक्सीडेंट हुआ था।उसका इलाज कई महीनों तक चला था।उसके बाद ठीक हुआ।लेकिन मानसिक स्थिति कमजोर हो गया था।एक्सीडेंट के बाद ठीक होने के बाद उनका व्यवहार में बदलाव हो गया था।ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था।मृतक पाँच भाइयों में चौथे नम्बर और अविवाहित थे।इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।अलग बगल के लोगों ने बताया कि मृतक मिलनसार थे।एक्सीडेंट के बाद थोड़ा तनाव में थे।इधर पुलिस ने यूडी का मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!