सुरक्षाकर्मी को घायल कर कैदी वाहन से भागने के फिराक में था लवकुश शर्मा सहित अन्य अपराधी,बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची में सोमवार की शाम बरियातू रोड में कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा और राज वर्मा के बीच कैदी वाहन में जमकर मारपीट की घटना हुई थी।इस घटना को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी लवकुश शर्मा समेत अन्य अपराधी सुरक्षाकर्मी को घायल कर कैदी वाहन से भागने के फिराक में था। इसको लेकर सदर कोर्ट के हाजत में प्रतिनियुक्त एएसआई शिवजी राम ने बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया है।दर्ज कराए गए एफआईआर में शिवजी राम ने कहा है कि कोर्ट में पेश करने के पश्चात कैदियों को पुनः केंद्रीय कारा में वापस जमा करने के लिए सशस्त्र बल के सरकारी कैदी वाहन से जा रहा थानकैदी वाहन में कुल 14 कैदी थे, दीपक कुमार, राज वर्मा, वैभव कुमार सिंह उर्फ सन्नी (ये तीनों एक पक्ष के ) और दूसरा पक्ष के लवकुश शर्मा थे। जैसे ही कैदी वाहन रिम्स चौक के आगे बरियातू थाना के पास पहुंचा कि दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे और झगड़ते-झगड़ते सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हुए और सुरक्षा व्यवस्था का अवहेलना करते हुए आपस में मारपीट करने लगे।वाहन में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा समझाने पर, वे लोग समझने को तैयार नहीं हुए तथा ऐसा माहौल उत्पन्न कर दिए, जिससे लगने लगा कि ये लोग भागने का फिराक में हैं तथा कैदी वाहन के पिछले गेट को भी ये लोग तोड़ने का प्रयास करने लगे। तत्काल सुरक्षा एवं माहौल को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैदी वाहन को बरियातू थाना परिसर में लाया गया तथा वरीय पदाधिकारी को घटना के बारे में सूचित किया गया। इस घटना में लव कुश शर्मा के सिर पर जख्म पाया गया।मेरा दावा है कि यदि बरियातू थाना परिसर में कैदी वाहन को नहीं लाया जाता, तो ये लोग वाहन में सुरक्षाकर्मियों को भी जख्मी करते हुए वाहन का पिछला गेट तोड़ते हुए फरार हो जाते।

error: Content is protected !!