सरायकेला:डरा धमकाकर थाना प्रभारी कर रहा पैसा का वसूली, डीजीपी और आईजी से शिकायत
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला ख़रसावां जिले के ईचागढ़ थाना प्रभारी पर डरा धमकाकर थाना प्रभारी पैसा का वसूली करने का आरोप लगाया गया है।थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर पर ब्लैकमेल कर और डरा धमका कर पैसा वसूली करने का आरोप लगा है। इसको लेकर इचागढ़ थाना क्षेत्र के रुगड़ी गांव के रहने वाले बिरसा मांझी ने डीजीपी और आईजी से शिकायत की है।
डीजीपी और आईजी से की शिकायत में बिरसा मांझी ने कहा है कि मैं एक व्यापारी हूं मेरा हाईवा ईट भट्ठा का कारोबार है। थाना प्रभारी द्वारा एक लाख रूपया लिया गया और बराबर मुझसे पैसा का डिमांड करता है
मैं कई बार थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को ऑनलाइन पेमेंट किया हूं,उनके स्टेट बैंक का अकाउंट में पैसा भेजा हूं।बिरसा मांझी के द्वारा किए शिकायत में कहा गया है, कि थाना प्रभारी के द्वारा बीते 29 मई को मेरा बड़ा भाई बिष्णु माझी को उठाकर आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेज दिया गया, और केस हल्का करने के नाम पर एक लाख का डिमांड किया गया। इसके अलावा पैसा के लिए बराबर परेशान किया जा रहा है। मेरे पास दिनेश ठाकुर का बातचीत का ऑडियो और ऑनलाइन पेमेंट करने का स्टेटमेंट भी मेरे पास उपलब्ध है।