महिला से मोबाइल छिनतई कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दो किमी खदेड़ कर दबोचा…एक निकला बाइक चोर गिरोह का सरगना,मोबाइल,चाकू और पांच दो पहिया वाहन बरामद…

 

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने दो किमी खदेड़ कर छिनतई के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में किशोरगंज निवासी पवन कुमार मिश्रा और जालान रोड निवासी विकास कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के चार बाइक भी बरामद किए है। जिन्हें इन लोगो ने छिपा कर रखा था। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, दो चाकू और एक स्कूटी भी बरामद किया है।इस सम्बंध चुटिया थानेदार लक्ष्मीकांत ने बताया कि ओवरब्रिज स्टेशन रोड के पास दो बाइक सवार अपराधी एक महिला का मोबाइल फोन छिनकर 13 सितंबर को फरार हो गए थे। जिसकी प्राथमिकी चुटिया थाने में दर्ज हुई थी। सीसीटीवी और टेक्निकल शाखा के सहयोग के अभियुक्तों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी। पुलिस को दोनों अपराधियों के बारे में जानकारी मिली थी कि वे ओवरब्रिज के पास गुजर रहे है। इसी सूचना पर पुलिस ने दोनों का पीछा करना शुरू किया तो वे लोग पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर शहीद चौक के पास से पकड़ा। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वे मोबाइल छिनतई में शामिल थे। दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि वे लोग शहर में अलग अलग इलाकों से बाइक व स्कूटी की भी चोरी करते है। जिसका नंबर बदल कर वे इस्तेमाल करते है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के चार बाइक व स्कूटी को भी बरामद किया। गिरफ्तार पवन कुमार मिश्रा का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। वह चोरी और छिनतई में पहले भी शामिल रहा है।और बाइक चोर गिरोह का सरगना भी है।छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावे एसआई शुभम कुमार,एसआई विवेक कुमार,एसआई जितेंद्र मिश्रा और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

error: Content is protected !!