Jharkhand:महिला से किया गैंगरेप और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया,पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गढ़वा।रमकंडा के दुर्जन गांव की एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की घटना सामने आई है।आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट के बाद इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।इसकी पीड़िता ने शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी युवक मनोज रवि व विनोद राम सहित इस घटना में शामिल एक अन्य युवक रिंटू राम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है पीड़िता संग इन आरोपियों का चचेरा देवर-भाभी का संबंध बताया जाता है।

पति व बच्चे गये थे शादी में :

बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को पीड़िता का पति व बच्चे शादी समारोह में शामिल होने गये थे।रात में तीनों आरोपी छप्पर तोड़कर उसके घर में घुस गये। घर में महिला के साथ मौजूद एक युवक को आरोपियों ने धमकी देकर चुप करा दिया. इसके बाद मनोज रवि व विनोद राम ने दुष्कर्म किया और एक आरोपी ने वीडियो बनाया। इसके बाद महिला की पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गयी। दो दिन बाद पीड़िता ने पति के घर पहुंचने पर जानकारी दी।इसके बाद परिजनों ने प्राथमिकी करायी।इस मामले में एसडीपीओ मनोज महतो ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल गढ़वा कराया गया है।वहीं मामले की आगे की कारवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!