Ranchi:नामकुम थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में युवक की हत्या,पुलिस ने कुछ ही घंटे में दो आरोपी को किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई।मृतक युवक का नाम अनीश कुजूर है जो थाना क्षेत्र में मुड़ा गढ़ा का रहने वाला है।वहीं पुलिस ने मारपीट में शामिल दो युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी से पूछताछ जारी है।

क्या है मामला

नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान रेलवे क्रॉसिंग के पास(मुड़ा गढ़ा केतारी बगान जाने वाले रास्ते में) की घटना है।जहां रविवार की देर रात में बाइक में तोड़फोड़ और बाइक गिराने को लेकर अनीश कुजूर और विक्रम उर्फ खोटे,मुड़ा गढ़ा एवं सूरज नायक उर्फ सोनू में मारपीट होने लगा।मारपीट में अनीश कुजूर को सिर में गम्भीर चोट लग गई।जिससे उसकी मौत हो गई।मौत होने के बाद खोटे और सूरज भाग गया।उसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेजा।

इधर नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुआ है।जिसमें एक युवक की मौत हो गई।जैसे ही घटना की सूचना मिली।थाना से एसआई अनिमेश शान्तिकारी के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर गई।उसके बाद छानबीन के बाद मारपीट में शामिल दो आरोपी को घटना के मात्र 6 घण्टे अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।आगे की कारवाई की जा रही है।

बाइक में तोड़फोड़ के बाद मारपीट हुई

बताया जाता है कि रात में रेलवे क्रॉसिंग के पास खोटे का बाइक लगा हुआ था।खोटे का आरोप है कि बाइक में अनीश और अन्य युवक ने तोड़फोड़ कर दिया था।उसके बाद सोनू और खोटे वहां पहुँचा तो देखा बाइक में तोड़फोड़ किया गया है और बाइक गिरा हुआ है।उसके बाद अनीश से बहस होने लगी।इसी बीच अनीश कुजूर और अन्य युवक सोनू और खोटे में मारपीट होने लगा।इसी बीच अनीश को सिर में चोट लगने से गिर गया और उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!