सीआरपीएफ के एसआई हुए शहीद ..चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए थे…

राँची।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले हुए IED ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के एसआई सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये। राँची के राज अस्पताल में इलाज के दरम्यान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि आज यानी शनिवार को दिन के करीब ढाई बजे फोर्स चाईबासा के छोटा घाघरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मरांगपोंगा को जंगली और पहाड़ी इलाकों को खंगाल रही थी। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान ही CRPF 193 BN के SI/GD सुनील कुमार मंडल और HC/GD पार्थ प्रीतम डे नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये IED की चपेट में आ गये। ब्लास्ट के बाद स्थानीय पुलिस और CRPF की टीम मौके पर पहुंची और बेहतर इलाज के लिए दोनों जांबाजों को जंगल से बाहर ले आयी। वहीं, हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर दोनों को राँची भेज दिया गया। राँची के राज अस्पताल में इलाज कर दरम्यान एसआई सुनील कुमार मंडल ने दम तोड़ दिया। बता दें कि चार दिन पहले भी सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट में CRPF के 134 बटालियन के SI सुबोध कुमार घायल हो गए थे। हादसे में घायल जवान का घटनास्थल पर ही प्रारंभिक इलाज कर हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर राँची लाया गया था।

error: Content is protected !!