Ranchi:आंधी तूफान में गिरे 220 वोल्ट तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत।
राँची।राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती देवी मंडप के समीप आंधी में गिरे 220 वोल्ट तार की चपेट में आने से विपिन किशोर डुंगडुंग,उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है।बताया गया कि विपिन मूल रूप से सिमडेगा ठेठईटांगर के ताराबानो का रहने वाला था एवं नामकुम बस्ती में अपने भाई भौजाई के साथ किराए के मकान में रहता था एवं मजदूरी करता था।गुरुवार की शाम करीब 5 बजे बारिश के दौरान आंधी तूफान में 220 वोल्ट का तार गिर गया था।जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी।विपिन कमरे से निकल कर बाथरुम करने जा रहा था।इसी दौरान तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना दिया गया लेकिन बहुत देर से पहुँचा और तार भी पहले से लटक रहा था।तेज हवा के कारण तार टूट कर गिर गया।जिससे ये घटना घटी है।