शराब की कीमत से अधिक पैसा मांग रहा था..40 रुपए कम देने पर होटल व्यवसायी ने गाली गलौज किया..अपराधियों व्यवसायी के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग,चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा शहर के मेन रोड पर होटल व्यवसायी सन्नी केशरी के घर पर गोलीबारी मामले में गढ़वा सदर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद की गई है।कुछ दिन पूर्व विराट होटल के मालिक सन्नी केशरी के घर पर अपराधियों ने आधी रात को गोलीबारी की थी, जिसकी शिकायत सन्नी केशरी ने गढ़वा थाना में दर्ज कराई थी, गोलीबारी की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि होटल व्यवसायी और अपराधियों के बीच बीयर और शराब को लेकर विवाद हुआ था।होटल व्यवसायी शराब की कीमत से अधिक मांग रहा था।गिरफ्तार अपराधियों ने 40 रुपए नहीं दिए तो होटल व्यवसायी ने उनके साथ गाली-गलौज की, जिसके बाद अपराधी योजना बनाकर उसके घर पहुंचे और ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की।गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

पुलिस ने होटल व्यवसायी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।पकड़े गए इन चारों लोगों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, इन सभी पर राँची, गढ़वा, पलामू में कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस सभी अपराधियों पर सीसीए भी लगाएगी।

error: Content is protected !!