परीक्षा ड्यूटी से लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की मौत, कुछ दिन पहले ही मिला था पहला वेतन

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड में एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। शिक्षक परीक्षा ड्यूटी से लौट रहा था।जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हाल ही में पहली बार उसे वेतन मिला था।राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय में वह बच्चों को गणित पढ़ाता था।उसका नाम मो सलमान (लगभग 30 वर्ष) है। उसके निधन पर स्कूल के शिक्षकों ने शोक जताया है।परिजनों ने बताया कि मो सलमान 4 मार्च को झारखण्ड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित परीक्षा में ड्यूटी के बाद बाइक अपने घर नयी सराय बस्ती लौट रहा था। इस बीच बारलोंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक माहिंद्रा मैजिक वैन (जेएच01इवाई-7143) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।मो सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया।बेहतर इलाज के लिए मो सलमान को राँची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बुधवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

शिक्षक मो सलमान को जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र मिला था। कुछ दिन पूर्व ही उसे पहला वेतन मिला था।पहला वेतन मिलने से शिक्षक और उसके पूरे परिवार के लोग बेहद खुश थे।इस घटना ने परिवार की खुशियां छीन ली है।पूरे परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!