कपड़ा लदा ट्रक में लगी आग,स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाया,कपड़ा लुधियाना से राँची लाया जा रहा था….
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरही में जीटी रोड पर धमना मोड़ स्थित कपड़ा लदे एक ट्रक में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये के कपड़े जल गये।बताया जाता है कि यह कपड़ा लुधियाना से राँची लाया जा रहा था।घटना के संबंध में ट्रक ड्राइवर गगनदीप सेंगल ने बताया कि रविवार की रात ट्रक को राजू लाइन होटल के पास खड़ा किया था। सोमवार को दिन में करीब 10.30 बजे ट्रक से आग और धुंआ उठता देख वह शोर मचाया। शोर सुनकर लाइन होटल वाले और आसपास के लोग दौड़े।वहीं होटल से मोटर लगाकर पाइप से आग बुझाने की कोशिश करने लगे।लेकिन आग तेजी से पकड़ने लगा।सूचना मिलने के कुछ ही देर में अग्निशमक दस्ता पहुंच कर आग पर काबू पाया।बताया गया कि ट्रक में नीचे 19 टन केमिकल और उसके ऊपर 17 लाख का 6 टन गर्म कपड़े का गट्ठर रखा था। अधिकांश कपड़े का गट्ठर जल गया। बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का अंदेशा जताया है।