राँची संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत मोरहाबादी,हरमू,लोधमा,पिठोरिया,चन्दवे एवं टुपूदाना स्थित विभिन्न चेक पोस्टों का व्यय प्रेक्षक ने किया औचक निरीक्षण…

 

–सम्बंधित सभी अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग, के सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश
–एमसीएमसी कोषांग के साथ बैठक कर पेड न्यूज़ पर विशेष सावधानी पूर्वक नजर बनाए रखने का निर्देश

राँची। 08-राँची लोकसमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिनांक -10 मई 2024 की रात्रि में राँची संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत मोरहाबादी, हरमू, लोधमा, पिठोरिया, चन्दवे एवं टुपूदाना स्थित विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर रजिस्टर में दर्ज इन/आउट विवरणों की जाँच की। साथ ही उनकी उपस्थिति में गाडियों की भी जाँच की गई। उन्होंने सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को सख्तीपूर्वक एवं सावधानी के साथ गाडियों की जाँच करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी राँची, श्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद रहें।

राजकीय अतिथि शाला में राँची एवं खिजरी के सहायक व्यय पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर दिशा निर्देश देते हुए विशेष रूप से सतर्कता पूर्वक सभी वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन विभिन्न समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। नियत स्थान पर तैनात FST/SST टीम को बिना किसी कोताही के अपने ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया।

पेड न्यूज पर सावधानी पूर्वक नजर बनाए रखने का निर्देश

एमसीएमसी कोषांग की वरीय सह नोडल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर व्यय पर्यवेक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन के पश्चात अब आगामी दिवसों में पेड न्यूज के प्रति विशेष सतर्कता पूर्वक सभी समाचार पत्रों की स्कैनिंग करने का निर्देश दिया। इस निमित्त एमसीएमसी कोषांग के सदस्यों को भी पेड न्यूज़ के मामलों को सावधानी पूर्वक संज्ञान में लाने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले उम्मीदवारों के विज्ञापनों की स्कैनिंग एवं व्यय का प्राक्कलन करने संबंधित निर्देश सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को दिए गए।

error: Content is protected !!