श्रावणी मेला में ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने वाले दो कर्मियों को उपायुक्त ने जारी किया शोकॉज, दोनो कर्मियों का मानदेय स्थगित

देवघर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजुनाथ भंजत्री के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के दौरान श्री धीरेन्द्र महतो, प्रखंड साधनसेवी मधुपुर एवं श्री मणिलाल राय, प्रखंड साधनसेवी पालोजोरी के द्वारा अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में कोताही व अनुशासनहीनता बरतने को लेकर स्पष्टीकरण का जबाव उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।

साथ ही दिनांक 23.07.22 (एक दिन का) मानदेय कटौती करते हुए अगले आदेश तक मानदेय स्थगित रखने का निदेश दिया गया है। ज्ञात हो कि श्रावणी मेला 2022 में दिनांक 23.07.22 को उच्चाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान तृतीय पाली में KAIZALA एप्प से उपस्थिति दर्ज करने के उपरांत प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये गये है।

ऐसे में श्री धीरेन्द्र महतो, प्रखंड साधनसेवी मधुपुर एवं श्री मणिलाल राय, प्रखंड साधनसेवी पालोजोरी से स्पष्टीकरण का जबाव जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।

साथ ही दिनांक 23.07.22 (एक दिन का) मानदेय कटौती करते हुए अगले आदेश तक मानदेय स्थगित रखा जाता है।

error: Content is protected !!